सोनभद्र, जनवरी 24 -- सोनभद्र, संवाददाता। पुलिस लाइन चुर्क में शनिवार को गणतंत्र दिवस को लेकर समारोह के सुचारु एवं सफल आयोजन के उद्देश्य से परेड की रिहर्सल कराई गई। रिहर्सल के दौरान परेड की सलामी, मार्च-पास्ट, ध्वज वन्दन, परेड कमाण्ड, अनुशासन, तालमेल एवं समन्वय से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं का क्रमबद्ध अभ्यास कराया गया। परेड में सम्मिलित विभिन्न टुकड़ियों द्वारा अनुशासन, एकरूपता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा गया। कार्यक्रम को गरिमामय एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए उपस्थित अधिकारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, परेड अनुशासन, टाइमिंग, व्यवस्थाओं की समीक्षा तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। रिहर्सल के दौरान किसी भी प्रकार की कमी को दूर करने एवं अंतिम तैयारियों को सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर परेड से संब...