छपरा, जनवरी 23 -- छपरा ,हमारे संवाददाता। गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र छपरा जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ कर दिया गया है। स्टेशन परिसर से लेकर प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज और प्रवेश-निकास द्वार तक सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, झारखंड सहित देश के विभिन्न राज्यों से आने-जाने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों की सघन जांच की जा रही है। ट्रेनों के डिब्बों, शौचालयों, लगेज रैक और संदिग्ध स्थानों की गहन तलाशी ली जा रही है। इसके साथ ही स्टेशन पर आने वाले यात्रियों और उनके सामान पर भी विशेष नजर रखी जा रही है। वाराणसी मंडल के रेलवे सुरक्षा बल के सीनियर कमांडेंट एस रामकृष्ण और मुजफ्फरपुर के सीनियर रेलवे एसपी वीणा कुमारी के संयुक्त निर्देश पर यह विशेष सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों के निर्देशानुसार, आर...