एटा, जनवरी 25 -- एटा,गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले जिले की पुलिस सतर्क हो गई है। जिले के प्रमुख स्थानों से ड्रोन से निगरानी की गई इसके साथ ही पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। अभियान चलाकर वाहनों का चैक किया गया। बस स्टेंड और होटलों में जाकर भी जानकारी ली गई। बताया गया कि संदिग्ध दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे। एसएसपी श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कोतवाली नगर क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की गई। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन से सर्वे करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। ड्रोन कैमरे की मदद से घरों की छतों की चेकिंग की गई। अवैध शराब तथा संदिग्ध वस्तुओं की निगरानी की गई। साथ ही लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देते हुए शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई।...