धनबाद, जनवरी 28 -- धनबाद नेशनल फाउंडेशन ऑफ आंबेडकर मिशन ने रविवार को डीआरएम कार्यालय के समक्ष स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के पास गणतंत्र दिवस सह संविधान रक्षा दिवस मनाया। यहां मिथिलेश प्रसाद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और लोगों ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा। संविधान बचाओ- देश बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, गणतंत्र बचाओ आदि नारे भी लगाए गए। झंडोत्तोलन के बाद बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। मौके पर शशि भूषण कुमार, दलित शोषण मुक्ति मंच के झारखंड राज्य अध्यक्ष शिव बालक पासवान, दिलीप राम, कैलाश दास, मधेश्वर प्रसाद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...