मुरादाबाद, जनवरी 24 -- गणतंत्र उत्सव के लिए पुलिस लाइन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। गणतंत्र दिवस परेड के लिए बीते कई दिनों से तैयारियां चल रही थी। शनिवार को परेड में शामिल होने वाले पुलिसकर्मियों ने फुल ड्रेस रिहर्सल किया। इसके साथ ही परेड ग्राउंड को भी आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। देश का 77वां गणतंत्र दिवस परंपरागत तरीक से राष्ट्रीय सम्मान और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए पुलिस लाइन में बीते कई दिनों से तैयारियां चल रही है। पुलिस की दस टोलियां परेड कमांडर सीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में परेड करेंगी। जबकि सब कमाउंडर इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह भी निर्देश देंगे। शनिवार को परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया, जिसमें पुलिस की परेड टोलियों के साथ ही गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाली झांकियों ने भी प्रदर्शन का अभ्यास कि...