चतरा, जनवरी 27 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पत्थलगड्डा, ग्लोरियस पब्लिक स्कूल पत्थलगड्डा एवं श्रीराम कृष्ण स्कूल तेतरिया में देश भक्ति गानों पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं बच्चों ने भाषण भी दिया। जिसमें कई बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर कई जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने भाग लिया एवं रंगारंग देशभक्ति गाने पर छोटे-छोटे बच्चियों एवं बच्चों के नृत्य को सराहा। इन कार्यक्रमों में एक से बढ़कर एक देश भक्ति गानों को पेश किया तथा इस मौके पर अतिथियों द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...