दुमका, जनवरी 26 -- दुमका, प्रतिनिधि। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुमका में मुख्य समारोह पुलिस लाइन मैदान में होगा। जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झंडोत्तोलन करेंगे। सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री राष्ट्र ध्वज फहराएंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री परेड की सलामी लेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री राज्य के नाम संदेश भी देंगे। गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न सरकारी विभागों की ओर से भव्य झांकियां निकाली जाएगी। गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उपायुक्त ने किया गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का निरीक्षण गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को उपायुक्त ने मुख्य कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन, दुमका का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर साज सज्जा सहित सीटिंग प्लान एवं झांकी निर्माण कार्य...