जमशेदपुर, जनवरी 24 -- जमशेदपुर। गणतंत्र दिवस परेड का फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल गोपाल मैदान में शनिवार को संपन्न हुआ। इसका निरीक्षण उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और एसएसपी पीयूष पांडेय ने संयुक्त रूप से किया। इस बार गणतंत्र दिवस परेड में कुल आठ बटालियन हिस्सा लेंगे। इनमें जैप, जिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी और स्कॉट एंड गाइड की टुकरियां हिस्सा लेंगीं। गणतंत्र दिवस का जिलास्तरीय मुख्य समाराह गोपाल मैदान में सुबह 9 बजे से शुरू होगा और 9 बजकर 5 मिनट पर झंडोत्तोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...