गढ़वा, जनवरी 27 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन के तत्वावधान में नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय, डीडीसी पशुपति नाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, एनडीसी धीरज प्रकाश सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। उसके बाद विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों और स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। देशभक्ति गीतों और नृत्य ने लोगों को मन मोह लिया। कार्यक्रम में नृत्य में जेपीएस सेंट्रल स्कूल, डान निकेतन बेलचंपा, गर्ल्स हाई स्कूल गढ़वा, शांति निवास हाई स्कूल, बीएसकेडी स्कूल, ब्राइट फ्यूचर स्कूल, कस्तूरबा गांधी स्कूल के विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। उसके अलावा गीत में बीएनटी ...