लखीसराय, जनवरी 13 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि आगामी 26 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में समाहरणालय, लखीसराय स्थित मंत्रणा कक्ष में सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामय, सुव्यवस्थित एवं भव्य रूप से संपन्न कराना था। बैठक की शुरुआत में जिला पदाधिकारी ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए पिछले वर्ष 26 जनवरी को आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा की तथा अनुभवों के आधार पर इस वर्ष कार्यक्रम को और बेहतर बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके उपरांत जिले के सभी सरकारी एवं सार्वजनिक स्थलों पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम के समय का निर्धारण किया गया, ताकि सभी स्थानों पर कार...