लखीसराय, जनवरी 28 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लखीसराय के जिला समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में सोमवार को 26 जनवरी 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पत्रकार एवं जिला प्रशासन के बीच एक फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। उद्घाटन जिला जज ने किया। 15-15 ओवर के निर्धारित मैच में टॉस जीतकर कप्तान डीएम मिथिलेश मिश्र के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें 8 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाया। आयोजन न केवल खेल भावना को बढ़ावा देने वाला रहा, बल्कि आपसी सौहार्द और सहयोग का भी प्रतीक बना। मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने उत्साह और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिला प्रशासन की टीम ने निर्धारित ओवरों में 142 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जिला प्रशासन की ओर से डीएम मि...