आदित्यपुर, जनवरी 25 -- नियमित रक्तदान कर जरूरतमंदों को दें जीवनदान : अरविंद गम्हरिया। आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने नेताजी सुभाषचंद्र की जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ब्रह्मानंद ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित शिविर में 165 रक्त यूनिट संग्रह किया गया। कंपनी परिसर में आयोजित शिविर का उद्घाटन पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि रक्त के बगैर मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। समाज के सभी तबके के लोगों को नियमित रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को जीवनदान देकर हम सभी पुण्य के भागीदार हो सकते हैं। इस अवसर पर युवा समाजसेवी जय सिंह ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों की ओर से किए जा रहे यह पुनीत कार्य सराहनीय है। उन्होंने कामगारों को रक्तदान में...