नई दिल्ली, जनवरी 26 -- भारत आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ हमारा संविधान आज भी विश्व के लिए प्रेरणा बना हुआ है। गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय सह-महामंत्री (संगठन) शिवप्रकाश ने देश के सामने मौजूद गंभीर चुनौतियों, जनसांख्यिकीय असंतुलन और विदेशी शक्तियों की साजिशों के प्रति आगाह करते हुए विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने का आह्वान किया है। कहा कि गणतंत्र दिवस का यह पर्व केवल उत्सव नहीं, बल्कि अपने संवैधानिक कर्तव्यों के पालन का संकल्प है। विदेशी षड्यंत्रों को स्वदेशी और आत्मनिर्भरता से मात देकर ही हम सुरक्षित और विकसित भारत का निर्माण कर सकते हैं। कहा कि भारत की 75 वर्षों की यात्रा चुनौतियों से भरी रही है, लेकिन यह एक सफल लोकतंत्र की कहानी है। संविधान की विशेषताओं को रेखांकित करते हुए ...