छपरा, जनवरी 9 -- सफल आयोजन के लिए डीएम की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक सफाई, प्रभात फेरी सहित विभिन्न बिंदुओं पर जारी की गई गाइडलाइन छपरा, नगर प्रतिनिधि। गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह पूर्व की भांति पूरे उत्साह और उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा। इसके लिए सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध ढंग से तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया गया। गणतंत्र दिवस से पूर्व शहर के सभी प्रमुख सड़कों और चौराहों की साफ-सफाई के साथ-साथ राजेन्द्र स्टेडियम की सफाई का दायित्व नगर आयुक्त को सौंपा गया है। वहीं कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को बैरि...