पूर्णिया, जनवरी 28 -- जलालगढ़, एक संवाददाता ।गणतंत्र दिवस की संध्या पर प्रखंड प्रशासन एवं पब्लिक के बीच बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जलालगढ़ स्थित द रॉयल कासा परिवार की ओर से बैडमिंटन प्रतियोगिता का मेजबानी की गई। मौके पर अंचलाधिकारी मो सबीहहुल हसन, थानाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार राय, स्थानीय प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. प्रमोद दुबे, थाना के पुअनि बंश भूषण कुमार, राजेश्वर राम, अमित, अशोक, राजस्व कर्मचारी आमीर हामजा व स्थानीय युवा खिलाडी की भूमिका में बैडमिंटन खेलते नजर आए। अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन व पब्लिक के बीच इस तरह की मैच से आपसी सामंजस्य स्थापित होती है। समाज के अंदर जो मतभेद है उसे दूर करने की सबसे बड़ी कड़ी है। खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को द रॉयल कासा परिवार की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया। आयोजन को सफल बनान...