हल्द्वानी, जनवरी 22 -- हल्द्वानी, संवाददाता। हल्द्वानी नगर निगम में गणतंत्र दिवस की तैयारी बैठक के दौरान संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का नाम न लिए जाने पर विवाद गहरा गया है। भीम पावर दलित उत्थान सामाजिक संगठन ने इसे महापुरुषों का अपमान बताते हुए गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। पार्षद एडवोकेट धर्मवीर ने बताया कि 21 जनवरी को नगर निगम सभागार में गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एक बैठक आयोजित की गई थी। आरोप है कि जब उन्होंने संचालन कर रहे अधिकारी से संविधान और डॉ. अंबेडकर के योगदान पर प्रकाश डालने का आग्रह किया, तो उसे अनसुना कर दिया गया। पार्षद का कहना है कि जिस संविधान से देश चल रहा है, उसके निर्माता का नाम लेने में परहेज करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दलित समाज की भावनाओं को आहत करने वाला है। संगठन ने राज्...