नई दिल्ली, जनवरी 23 -- राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड समारोह की तैयारियों के तहत शुक्रवार को होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण सेंट्रल दिल्ली क्षेत्र में व्यापक यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेंगे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे रिहर्सल के दौरान वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें और घर से अतिरिक्त समय लेकर निकलें, ताकि अनावश्यक जाम और देरी से बचा जा सके। यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर दिल्ली पुलिस की सख्ती, स्मार्ट चश्मों से होगी चेहरे की पहचान ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, 22 जनवरी की देर रात से 23 जनवरी को रिहर्सल समाप्त होने तक कर्तव्यपथ और उससे जुड़े कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड से कर्तव्यपथ की ओर यातायात की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा सी-हेक्...