फतेहपुर, जनवरी 20 -- फतेहपुर। आगामी गणतंत्र दिवस को आकर्षक बनाने के लिए डीएम ने अफसरों के साथ बैठक की। शहीद स्थलों में महापुरुषों और शहीदों की प्रतिमाओं के साथ परिसर साफ स्वच्छ बनाने के निर्देश दिए। कहा कि विद्यालयों में प्रभात फेरी, प्रतियोगिताओं के आयोजन और मतदान के प्रति ग्रामीणों को जागरुक किया जाए। कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में डीएम रविन्द्र सिंह ने गणतंत्र दिवस को लेकर अफसरों के साथ बैठक की। महापुरुषो, शहीदों के त्याग और बलिदान को याद दिलाने वाले 77वें राष्ट्रीय पर्व को परंपरागत सादगी से मनाने की बात कही। कहा कि एक दिन पूर्व ग्रामीण व शहर में स्थित शहीद स्थल, महापुरुषों, शहीदों की प्रतिमाओं और स्थलों की सफाई कराने के लिए डीपीआरओ व सभी ईओ को निर्देश दिया। तहसीलों में अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर स्वतंत्रता सेनानियों क...