हापुड़, जनवरी 25 -- गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को जनपद भर में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए। बस स्टैंड, होटल, बाजरों में संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग की गई। टोल प्लाजाओं और जनपद पर सीमाओं पर भी चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस ने जीआरपी और आरपीएफ के साथ संघन चेकिंग अभियान चलाया। हालांकि कोई संदिग्ध समान या व्यक्ति नहीं मिला। रविवार की शाम को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने पुलिस टीम के साथ शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों, सिनेमा घर, बस स्टैंड पर संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर सामान की जांच की। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के साथ मिलकर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यात्रियों को सुरक्षा को लेकर जागरूक भी किया गया। अचानक काफी संख्या में भारी पुलिस बल देख लोग यह नहीं सम...