अयोध्या, जनवरी 26 -- रौजागांव,संवाददाता। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को रूदौली और पटरंगा रेलवे स्टेशन को पूरी तरह हाई सिक्योरिटी जोन में तब्दील कर दिया गया। पुलिस,आरपीएफ और एलआईयू की संयुक्त टीम ने स्टेशन परिसर से लेकर ट्रेनों के कोच तक सघन तलाशी अभियान चलाया। प्लेटफॉर्म,प्रतीक्षालय,टिकट काउंटर,फुटओवर ब्रिज और ट्रेनों के डिब्बों में पुलिस टीम ने बारीकी से तलाशी ली। हर संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करते हुए यात्रियों के बैग,लगेज की गहन जांच की गई। चर्चित क्राइम इंस्पेक्टर रूदौली शत्रुघ्न यादव के नेतृत्व में सुरक्षा दल पूरी तरह सक्रिय रहा। अभियान के दौरान आरपीएफ चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव,उप निरीक्षक देवेंद्र त्रिपाठी,किला चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह,नयागंज चौकी प्रभारी शिवेंद्र पाल,उप निरीक्षक मुश्ताक शाह,एसआई जय सिंह मौजूद र...