रांची, जनवरी 25 -- रांची, वरीय संवाददाता। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को ऑड्रे हाउस में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन संस्कृति निदेशक आसिफ एकराम, पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख, देवदास विश्वकर्मा, वरिष्ठ गायिका जानकी देवी और बंदी उरांव ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का आगाज कुश कुमार करवा की बांसुरी की धुन से हुआ, जिन्होंने वंदे मातरम् और दिल दिया है जान भी देंगे... की मधुर प्रस्तुति देकर दर्शकों में जोश भर दिया। समारोह में पारोमिता चौधरी के बैंड ने ऐ मेरे वतन के लोगों... और सारे जहाँ से अच्छा... जैसे कालजयी गीतों से समाँ बाँध दिया। इसके बाद गुरु मुंडा के दल द्वारा मुंडारी नृत्य और दीप्ति कुमारी व मनीष कुमार के दल द्वारा देशभक्ति गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में शुभम च्यवन का कथक, मृणालिनी अखौरी...