घाटशिला, जनवरी 24 -- चाकुलिया: आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को देखते हुए शनिवार को चाकुलिया थाना परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।थाना प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान के दौरान पुलिस बल के जवानों और पदाधिकारियों ने मिलकर पूरे थाना परिसर की सूरत बदल दी।इस अवसर पर थाना प्रभारी ने स्वयं झाड़ू थामकर सफाई की शुरुआत की जिसे देख अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मी भी पूरे उत्साह के साथ श्रमदान में जुट गए। परिसर के भीतर और आसपास जमा गंदगी, सूखी झाड़ियों और कचरों का निस्तारण किया गया। ताकि राष्ट्रीय पर्व के दिन थाना परिसर स्वच्छ और भव्य नजर आए। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने इस दौरान कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा गौरवशाली राष्ट्रीय पर्व है और इसकी गरिमा को बनाए रखने के लिए परिसर की स्वच्छता अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग का ...