मुंगेर, जनवरी 17 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में आगामी गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर अनुमंडल प्रशासन की ओर से क्षेत्र के पदाधिकारी, प्रबुद्धजन, समाजसेवी, विद्यालय व संस्थाओं के सदस्यों के साथ बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार रौशन ने किया। बैठक में कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। वही गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई। जिसमें आरएसके स्थित मुख्य समारोह स्थल पर राष्ट्रीय झंडोत्तोलन किया जाएगा। पूर्व की तरह परेड और झांकी के कार्यक्रम होंगे। जिसमें बाल विकास परियोजना, जेएनवी, राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय सहित अन्य विद्यालय और संस्थाओं की ओर से झांकी निकाली जाएगी। मुख्य समारोह स्थल पर होने वाले परेड का मुख्य रिहर्सल पुलिस अंचल निरीक्षक अरविंद कुमार...