औरैया, जनवरी 19 -- औरैया, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमा पूर्ण तरीके से आयोजित कराने के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में संबंधित विभागों की बैठक ली। इसमें उन्होंने सभी अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए निर्देश दिए कि कार्यक्रम की व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाएं और गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सभी सरकारी तथा अर्द्ध सरकारी भवनों को झालर और लाइट लगाकर प्रकाशित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई जाएं और विजयी छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि गणतंत्र दिवस पर जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, उनके परिजनों व आश्रितों को आमंत्रित किया जाए और ध्वजारोहण उपरांत उनका सम्मान किया ज...