गिरडीह, जनवरी 10 -- खोरीमहुआ। खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होनेवाले मुख्य समारोह एवं उससे जुड़े सभी कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ अनिमेष रंजन ने की। बैठक में खोरीमहुआ अनुमंडल परिसर तथा धनवार स्थित पुनित राय स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान ध्वजारोहण, परेड, राष्ट्रगान के साथ-साथ विद्यालयों एवं स्थानीय प्रतिभागियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का निर्णय लिया गया, ताकि गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामय एवं आकर्षक बनाया जा सके। इसके अलावा मंच एवं पंडाल की व्यवस्था, ध्वनि एवं प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता, पेयजल, यातायात...