रांची, जनवरी 24 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगामी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व का विशेष महत्व होता है और इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री की उपस्थिति अपेक्षित रहती है। मरांडी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने अपनी विदेश यात्रा की अवधि बढ़ाकर इस कार्यक्रम से दूरी बनाई है, जो उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को व्यक्तिगत या आधिकारिक यात्राओं से पहले राज्य की स्थिति और जनभावनाओं पर भी ध्यान देना चाहिए। मरांडी ने राज्य में कानून-व्यवस्था, रोजगार और खनन से जुड़े मुद्दों का उल्लेख करते हुए कहा कि कई गंभीर समस्याएं अभी भी समाधान की प्रतीक्षा कर रही हैं। उनके अनुसार जमशेदपुर से अपहृत व्यव...