नई दिल्ली, जनवरी 27 -- बिहार के नालंदा जिले के हरनौत में पुलिसवाले पर युवती से छेड़खानी का आरोप लगा है। यहां स्थानीय बाजार स्थित लोयोला स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम देखने पहुंची एक विवाहित युवती के साथ कथित छेड़खानी की घटना सामने आने से भी चकित हैं। पीड़िता ने चेरो ओपी में पदस्थापित एक सिपाही पर जबरन गाड़ी में बैठाकर छेड़खानी का प्रयास करने का आरोप लगाया है। घटना सोमवार सुबह करीब 11 बजे हरनौत थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। पीड़िता चेरो ओपी क्षेत्र के एक गांव की निवासी है और उसकी शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हुई है। पीड़िता के अनुसार वह अपनी बहन और दो सहेलियों के साथ स्कूल कार्यक्रम देखने गई थी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी पैदल रांची रोड से घर लौट रही थीं। इसी दौरान पुरानी पेट्रोल पंप के पास उजले रंग की चारपहिया गा...