रांची, जनवरी 20 -- रांची, संवाददाता। झारखंड के टेक्सटाइल डिजाइनर व उद्यमी आशीष सत्यव्रत साहू को 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित एट होम कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। जोहारग्राम फैशन ब्रांड और खादीवाला के संस्थापक आशीष साहू झारखंड के आदिवासी वस्त्रों और खादी को समकालीन पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उनके कार्यों से जहां झारखंड की पारंपरिक टेक्सटाइल कला को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच मिला है, वहीं स्थानीय कारीगरों को रोजगार और सशक्तिकरण के अवसर भी प्राप्त हुए हैं। उनके योगदान की सराहना प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री स्तर पर भी की जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...