बुलंदशहर, जनवरी 25 -- जिलेभर में सोमवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा होटल-धर्मशालाओं, रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड आदि सार्वजनिक स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। होटल-धर्मशालाओं में रूके लोगों के नाम-पते वैरीफिकेशन कराए गए। गणतंत्र दिवस के चलते दिल्ली की ओर से आने-जाने वाले रास्तों पर कड़ी चौकसी रहेगी। दिल्ली के नजदीक होने के कारण जनपद बुलंदशहर अतिसंवेदनशील जनपदों में शामिल है। रविवार को पूरे दिन एएस चैक टीम ने कई स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाया। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि के अलावा सभी संवेदनशील स्थानों पर वाहनों एवं संदिग्ध लोगों को तलाशी अभियान से गुजरना पड़ा। पुलिस टीम द्वारा होटल, धर्मशालाओं में रूके लोगों के नाम-पते की लिस्ट तैयार कर ...