मुजफ्फरपुर, जनवरी 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सिटी एसपी मोहिबुल्लाह अंसारी ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत शहर के सभी होटल, लॉज और गेस्ट हाउस में सघन सर्च अभियान चलाया जाएगा। जानकारी के अनुसार, शाम 5 से रात 9 बजे तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का नेतृत्व संबंधित क्षेत्रों के थानेदार करेंगे। पुलिस की टीम होटल और गेस्ट हाउस के कमरों की जांच करेगी। वहां ठहरने वाले लोगों के नाम व पते का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। अभियान के दौरान होटलों में रुकने वाले सभी व्यक्तियों से अनिवार्य रूप से पहचान पत्र की जांच की जाएगी। पुलिस रजिस्टर की एंट्री और वहां मौजूद लोगों के दस्तावेजों का मिलान करेगी। सिटी एसपी ...