बुलंदशहर, जनवरी 24 -- गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जनपद में सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे। मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी के निर्देशों के बाद जिले की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है। आतंकी गतिविधियों और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए पूरे जनपद को 7 जोन और 27 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से बुलंदशहर में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों और सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा के लिए क्विक रिस्पांस की 3 विशेष टुकड़ियों का गठन किया गया है। पुलिस प्रशासन ने जनपद में 97 ऐसे संवेदनशील स्थान चिन्हित किए हैं, जहां बैरियर लगाकर संदिग्धों और वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। 19 स्थानों पर होंगे मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम इस बार जिले में कुल 23 तिरंगा यात्...