बुलंदशहर, जनवरी 28 -- गणतंत्र दिवस एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में ओपन बालक (5 किमी) एवं बालिका (3 किमी) क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। क्रॉस कंट्री दौड़ का विधिवत शुभारंभ जिला क्रीड़ा अधिकारी नवीन कुमार सिंह, डॉ. अब्दुल कलाम, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। बालक वर्ग दौड़ में दीपांशु प्रथम, विनीत कुमार द्वितीय, हिमांशु तृतीय, प्रवीन्द्र राठी चतुर्थ, अतुल कुमार पंचम और सूरज ने छठा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में आरती प्रथम, दीप्ति द्वितीय और राधिका तृतीय स्थान पर रहीं, जबकि जूनियर वर्ग में राहुल कुमार प्रथम, रोहित कुमार द्वितीय और रचित तृतीय स्थान पर रहे। एलडीएम अभिषेक गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया। इससे पूर्व जिला क्रीड़ा अधिका...