मुजफ्फरपुर, जनवरी 23 -- मुजफ्फरपुर। गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के तमाम स्टेशनों के लिए रेल पार्सल की बुकिंग शुक्रवार से बंद कर दी गई है। उत्तर रेलवे ने इसको लेकर अधिसूचना जारी की थी। अब 27 जनवरी से ही दिल्ली के लिए रेल पार्सल की बुकिंग हो सकेगी। शुक्रवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन से भी पुरानी दिल्ली, नई दिल्ली, सराय रोहिला, सफदरजंग, आनंद विहार टर्मिनस आदि स्टेशनों के लिए ट्रेन पार्सल की बुकिंग नहीं की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...