मुरादाबाद, जनवरी 25 -- मुरादाबाद। देश का 77वां गणतंत्र दिवस सोमवार 26 जनवरी को मनाया जाएगा। गणतंत्र उत्सव के लिए शहर रविवार को ही तिरंगामय हो गया। सभी सरकारी कार्यालयों, पुलिस ऑफिसों, थानों और सरकारी भवनों को झालरों और लाइटों से तिरंगे के रंग में सजाया गया है। राष्ट्रीय पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस हाईअलर्ट पर है। रविवार को एसएसपी के आदेश पर सभी सीओ और थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के बस स्टैंड, होटल-ढाबों, रेलवे स्टेशन, प्रमुख बाजारों ऑर मॉल में सघन चेकिंग अभियान चलाया। गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में होगा। यहां आयोजित परेड के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार सुबह 9 बजे से परेड शुरू होगी। जिसमें मुख्य अतिथि सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर परेड की सलामी लेने के साथ ही ध्वजारोहण ...