बागपत, जनवरी 28 -- जिलेभर में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। डीएम ने कलेक्ट्रेट पर ध्वजारोहन किया। राष्ट्र वंदना चौक पर एसडीएम और नगर पालिका चेयरमैन ने शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण किया। पुलिस लाइन में राज्यमंत्री केपी मलिक ने परेड की सलामी लेने के बाद ध्वजारोहण किया। जिलेभर के स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके अलावा जिलेभर में राजनीतिक दलों के कार्यालयों व स्कूलों में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां डीएम अस्मिता लाल ने ध्वजारोहन किया। जनपदवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां राज्यमंत्री केपी मलिक ने ...