देवरिया, जनवरी 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस लाइन में चल रही तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। शनिवार को परेड ग्राउंड में फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस कर्मियों के साथ ही एनसीसी कैडेटों ने भी अपना दमखम दिखाया। एसपी संजीव सुमन ने फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया। कुछ खामियां नजर आई तो उन्होंने उसमें सुधार करने का निर्देश दिया। पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस को लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रही है। हर दिन दो शिफ्ट में पुलिसकर्मी परेड का पूर्वाभ्यास कर रहे हैं। विभिन्न थानों में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ ही पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ ही पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं महिला रिक्रूट व एनसीसी कैडेट भी परेड में शामिल हो रहे हैं। शनिवार को पुलिस लाइन में फुल ड्रेस परेड का र...