प्रधान संवाददाता, जनवरी 26 -- गांधी मैदान समेत शहर की छह सड़कों पर सोमवार को सामान्य वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। जिन सड़कों पर सामान्य वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा, उस पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम समाप्त होने के बाद संचालन हो सकेगा। गांधी मैदान की ओर जाने वाले वाहनों को सुबह सात बजे से ही रोक दिया जाएगा। इधर झंडोत्तोलन स्थल पर जाने वाले वाहनों के लिए गांधी मैदान के आसपास पार्किंग की व्यवस्था की गई है। फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौराहा से गांधी मैदान (चिल्ड्रेन पार्क) तक के मार्ग में सुबह सात बजे से समारोह की समाप्ति तक इस रूट पर सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। इस रूट पर केवल पासधारक वाहन लेकर जा सकेंगे। इसी प्रकार न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड, कोतवाली टी प्वाइंट से पुलिस लाइन तक (बुद्धमार्ग में) पूरब की ओर जाने वाले स...