लखनऊ, जनवरी 26 -- -राज्यपाल ने विधान भवन पर तिरंगा फहराया - राज्यपाल के समक्ष सुरक्षा बलों ने परेड कर सलामी दी - संविधान सम्मान यात्रा का भी आयोजन शहर में किया गया लखनऊ, कार्यालय संवाददाता देश के 76 वें गणतंत्र दिवस पर रविवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने विधानभवन पर तिरंगा फहराया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। भारतीय सेना और प्रदेश की सुरक्षा में तैनात विभिन्न सुरक्षा बलों द्वारा राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के समक्ष परेड कर सलामी दी गई। सुरक्षा बलों ने विभिन्न उन्नत हथियारों-उपकरणों के साथ ही अपने विशिष्ट बैंडों का भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तान हमारा... और हे पुण्यभूमि उत्तर प्रदेश... जैसे तरानों पर लखनऊ के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी...