नई दिल्ली, जनवरी 25 -- दिल्ली सरकार ने 77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कुछ श्रेणियों के कैदियों की सजा की अवधि को कम करने की घोषणा की है। गृह मंत्री आशीष सूद ने कहा कि ये विशेष माफी (स्पेशल रिमिशन) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), 2023 की धारा 473 के तहत दी जा रही है। सूद के मुताबिक सजा की अवधि में कमी का फायदा उन्हें ही मिलेगा जिन कैदियों को दिल्ली की अदालतों ने सजा सुनाई है। एक बयान के अनुसार, 65 साल से ज्यादा उम्र की और 10 साल से ज्यादा की सजा काट रही महिला कैदियों को 90 दिनों की छूट मिलेगी, जबकि पांच साल से ज्यादा और 10 साल तक की सजा काट रही महिलाओं को 60 दिनों की छूट मिलेगी। वहीं एक साल से लेकर पांच साल तक की सजा काट रही महिला कैदियों को 30 दिन की छूट दी जाएगी, जबकि एक साल तक की सजा काट रही महिला कैदियों को 20 दिन की छूट मि...