नई दिल्ली, जनवरी 23 -- दिल्लीवासी गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के दिन सुबह 3 बजे से ही मेट्रो में सफर कर सकेंगे। डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन) ने शुक्रवार को ये जानकारी दी है। डीएमआरसी के मुताबिक सभी मेट्रो की सभी लाइनों पर सुबह 3 बजे से ही सर्विस शुरू हो जाएगी। यह विशेष व्यवस्था गणतंत्र दिवस समारोह और कर्तव्य पथ तक लोगों की सुगम आवाजाही को देखते हुए की गई है। डीआमआरसी के मुताबिक 26 जनवरी को हर 15 मिनट के अंतराल पर सुबह 6 बजे तक ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। वहीं इसके बाद मेट्रो की सर्विस रेगलुर टाइम टेबल के तहत शुरू होंगी। वहीं यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा देने के लिए 26 जनवरी को सभी मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी।कुछ स्टेशन पर एंट्री-एग्जिट बंद गणतंत्र दिवस के दौरान 6 मेट्रो स्टेशनों के कुछ गेट्स पर एंट्री और एग...