फरीदाबाद, जनवरी 26 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को सरल बनाया गया है, जिससे देश में हरियाणा निवेशकों की पहली पसंद बन रहा है। विदेशी कंपनियां गुरुग्राम, फरीदाबाद, सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में निवेश के लिए आगे आ रही हैं। एमएसपी पर सभी 24 फसलों की खरीद की जा रही है और राशि 48 घंटे के भीतर किसानों के खातों में भेजी जा रही है। हरियाणा शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। ये उद्गार हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने सेक्टर-12 स्थित हैलीपेड मैदान में सोमवार को जिलास्तरीय 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर, मार्च-पास्ट का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस...