बक्सर, जनवरी 27 -- बक्सर। 26 जनवरी को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर तीनों सेनाओं के बांकुरों ने अपने कौशल और दक्षता का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। इस कड़ी में बक्सर के लाल विंग कमांडर शैलेंद्र सिंह ने भी 129 यूनिट के एमआई 17 हेलीकॉप्टर को फ्लाइंग पास्ट में उड़ाकर जिले का मान बढ़ाया है। जिले के इटाढी प्रखंड अंतर्गत खरहना गांव निवासी शैलेन्द्र सिंह के पिता जयनाथ सिंह एयरफोर्स के अधिकारी रह चुके हैं। जो वर्तमान में बक्सर इटाढी गुमटी पर एयरफोर्स पब्लिक स्कूल का संचालन करते हैं। जयनाथ सिंह ने बताया कि बचपन से ही शैलेन्द्र का सपना एयरफोर्स में जाने का था। शैलेन्द्र ने मेहनत और मेधा के दम पर यह मुकाम हासिल कर न सिर्फ परिजन बल्कि पूरे जिले और राज्य का मान बढ़ाया है। शैलेन्द्र सिंह इसके पहले भी सारंग हेलीकॉप्टर टीम का नेतृत्व कर चुके हैं। विंग कमांडर...