चक्रधरपुर, जनवरी 12 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। झारखंड जनरक्षा संघर्ष समिति रोलाडीह द्वारा रविवार को हनुमान चौक रोलाडीह में गणतंत्र दिवस मनाए जाने को लेकर बैठक हुई। बैठक में ध्वजारोहण कार्यक्रम की रुपरेखा तय करते हुए आयोजन समिति का गठन किया गया। बैठक में अध्यक्ष अशोक कुमार तांती, सचिव भागीरथी महतो, संयोजक पंडित महतो की मौजुदगी में आयोजन समिति हेतु अध्यक्ष जितेन्द्र महतो, सचिव प्रधान बांकिरा तथा संयोजक लीलाराम तांती को चुना गया। बैठक में तय हुआ कि 26 जनवरी की सुबह 8 बजे हनुमान चौक में ध्वजारोहण होगा। बैठक में लक्ष्मण तांती, मुकेश महतो, रविंद्र तांती, शिवशंकर तांती, कमलेश महतो, कृष्णा हांसदा, दीपक प्रधान, कालीचरण तांती, बीरबल तांती, कार्तिक सामाड, दिलीप हेब्रोम, इंद्रदेव महतो, विनोद महतो, राजू महली, हिमांशु प्रधान समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

हि...