बहराइच, अप्रैल 20 -- नवाबगंज। नवाबगंज थाना मुख्यालय से बक्शी गांव संपर्क मार्ग पर जलभराव व गड्ढा होने के कारण ओवरलोड ट्रक कई घंटे तक फंसा रहा। इस दौरान जाम लग गया। कई घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा। नफीस,सबीर , मोबीन,आदि ग्रामीणों ने बताया कि मार्ग की हालत खस्ता होने से आए दिन वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने बताया कि मार्ग के किनारे बनी नालियां टूट गई है जिस कारण पानी मार्ग पर जमा होने से गड्ढे में प्रवर्तित हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...