पाकुड़, सितम्बर 7 -- पाकुड़िया, एसं। प्रखंड के सुदूर ग्रामीण इलाकों के लोगों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली तेगुड़िया से पलासी गांव तक की लगभग छह किलो मीटर सड़क जर्जर होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरी में लोग आने-जाने के लिए इसी गड्डेनुमा सड़क का इस्तेमाल कर रहे हैं। राहगीरों की मानें तो सड़क की जर्जर अवस्था को देखकर लोग भयभीत हो जाते है। पलासी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से सड़क खराब होने की वजह से आवागमन में लोगों को बहुत कठिनाई होती है। ग्रामीण पुषांतों माल, संदीप माल ने बताया कि इसी जर्जर रास्ते के बीच ही बच्चों का सरकारी विद्यालय भी है। ऊबड़ खाबड़ सड़क में होकर स्कूल जाने में छात्र-छात्राएं हमेशा दुर्घटना का शिकार होते हैं। वाहनों के जहां तहां पलटने का भी भय बना रहता है...