शामली, जुलाई 23 -- पठानपुरा , गढ़ी हसनपुर के जंगल से किसानों की एक दर्जन से अधिक टयूबवेलों में अज्ञात चोरों ने दीवार तोड़कर कॉपर के तार , स्टार्टर आदि उपकरण चोरी कर लिए । चोरी की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।जिसको लेकर किसानों में रोष व्याप्त है। किसानों ने पुलिस को चोरी की जानकारी देते हुए खुलासा किए जाने की मांग की है। चौसाना चौकी क्षैत्र में सोमवार की रात्रि को पठानपुरा एवं गढ़ी हसनपुर के जंगल में करीब एक दर्जन किसानों के खेतों में ट्यूबवेल से कॉपर की तार आदि उपकरण चोरी कर लिए।इस दौरान ट्यूबवेल के ऊपर बने कमरों की दीवारें व पाइप तोड़कर किसानों का हजारों का नुकसान किया गया है। जिसको लेकर किसानों में रोष व्याप्त है। पठानपुरा निवासी योगेंद्र सैनी,रवि सैनी,समय,प्रसादा, गढ़ी हसनपुर निवासी मांगा,सतपाल, लिल्ला आदि किसानो के खेतों में चोरी की घ...