बागपत, जुलाई 29 -- गढी कलजरी गांव की दलित बस्ती में जलभराव और गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इससे बस्ती के कई बच्चे बुखार सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं। हालात से परेशान होकर ग्रामीणों ने सोमवार को प्रदर्शन कर सफाई कराने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि बस्ती में लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है। जिससे मच्छर पनप रहे हैं और बीमारी फैल रही है। बच्चों के बीमार होने से अभिभावकों में चिंता है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायतें करने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जल्द सफाई कराने और जलनिकासी की व्यवस्था सुधारने की मांग की। प्रदर्शन में जयपाल, नेहा, विमलेश, निखिल, भूरे, निशांत, पूजा, उषा सहित अनेक ग्रामीण शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...