बागपत, नवम्बर 29 -- गढी कलंजरी गांव जगंल में चोरों ने गुरुवार की रात 11 किसानों के नलकूप खंगाल डाले। चोर नलकूपों से हजारों रुपये के उपकरण चोरी कर ले गए। पीड़ित किसानों ने थाने पर तहरीर देते हुए चोरों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। गढी कलंजरी निवासी बुद्ध प्रकाश पुत्र हुकुम सिंह ने थाना चांदीनगर में तहरीर देते हुए बताया कि रात्रि में उसके नलकूप और उनके गांव के ही विरेन्द्र, पुष्पेन्द्र, सोनपाल, सतीश, गोलू, बलबीर, उत्तर कुमार, भगवान दास, जगदीश, रामकुमार आदि किसानों के नलकूपों को चोरों ने खंगाला। चोर नलकूपों से केबिल, स्र्टाटर, कटाउट आदि उपकरण चोरी कर ले गए। किसानों का कहना है कि चांदीनगर क्षेत्र के ढिकौली, चमरावल सहित अन्य गावों में काफी दिनों से नलकूप उपकरण चोर गिरोह सक्रिय बना हुआ है। आए दिन चोर किसानों के नलकूप खंगाल रहे है, लेकिन प...