हापुड़, मई 20 -- नगर में स्थित रोडवेज बस स्टैंड से मंगलवार को चार नए रूटों पर रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया गया। विधायक ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। गढ़ बस स्टैंड से बुधवार से यात्रियों की सहूलियत के लिए चार नए रूटों पर रोडवेज बसों का शुरू हो गया है। विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने हरी झंडी दिखाकर बसों को विभिन्न रूटों पर रवाना किया। एआरएम हेमंत मिश्रा ने बताया कि शासन से गढ़ रोडवेज बस को चार नई बस मिली हैं। जिनको गढ़ से टनकपुर, कानपुर, दिल्ली, मनोना धाम बरेली के लिए सीधे बसे शुरू की गई हैं। जिससे गढ़ के सैकड़ों यात्रियों को इन बसों के संचालन से काफी राहत मिलेगी। इस दौरान विधायक ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार जनहित में खूब कार्य कर रही है। वहीं उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने भी नई बसों की सेवा दी है, जिससे यात्रियों को काफी राहत...