हापुड़, जून 29 -- गढ़मुक्तेश्वर। गढ़ सर्किल की पुलिस ने बीते एक माह में अपराधियों के खिलाफ जिस तीव्रता और सख्ती से अभियान चलाया है, उसने अपराधियों की कमर तोड़ कर रख दी है। गोकशी और संगठित अपराधों में लिप्त बदमाशों को पुलिस अब किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नहीं है। आंकड़े बताते हैं कि केवल 30 दिनों के भीतर गढ़ सर्किल के तीन थानों में गढ़, सिंभावली और बहादुरगढ़ में कुल सात मुठभेड़ें हुई हैं। इनमें दर्जनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, कई घायल हुए और कई के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट जैसी कठोर धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। --------- बॉक्स - गढ़ कोतवाली में दो मुठभेड़ गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि 19 व 29 जून में दो मुठभेड़ें दर्ज की गई हैं, जिनमें हाल ही में हुई मुठभेड़ सबसे चर्चित रही। इस मुठभेड़ में दो इनामी गोकश पुल...